Shri Hari Ko Basana Hai Lyrics
श्रद्धा से हमने श्री हरि यश को गाना है
हरि नाम की महिमा को जग ने माना है
प्रभु नाम की ज्योति से जग उजियारा है
सूरज चंदा तारों में स्वामी तेज तुम्हारा है
स्नेह छाया में उनकी जीवन यह बिताना है
श्रद्धा से हमने श्री हरि यश को गाना है
दुनियां भँवर इक है हरि नाम किनारा है
जीवन नैया का हरि पतवार सहारा है
झूठें है सब रिश्ते अब हमने जाना है
श्रद्धा से हमने श्री हरि यश को गाना है
हरि नाम की महिमा को जग ने माना है
डाली डाली फूलों में कण कण में समाया है
सबमें प्रभु की माया जिसने संसार रचाया है
मन हो पावन उसमें प्रभु को बिठाना है
श्रद्धा से हमने श्री हरि यश को गाना है
हरि नाम की महिमा को जग ने माना है
स्नेह छाया में उनकी जीवन यह बिताना है
हरि नाम की महिमा को जग ने माना है