Karobar Mero Balaji Chalave Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “Karobar Mero Balaji Chalave Lyrics” – हर्ष अग्रवाल जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Karobar Mero Balaji Chalave Lyrics

कारोबार मेरो बाला जी चलावे
म्हारी बैलेंस शीत बाला जी बनावे
जीवे में कदे भी गातो आवे न
कारोबार मेरो बाला जी चलावे

मैं तो कीर्तन में रम जाऊ
मेरी गदी में बाबाओ विराजे
मुझे चिंता फ़िक्र फिर क्या की
घोटे वालो है जद माहरे सागे
लेने देने को हिसाब राखे हाथ में जनाब
मेरी रोकड़ रोज मिलावे जी मिलावे जी
कारोबार मेरो बाला जी चलावे

मेरे धंदे में लागत कुछ न
पर फिर भी है मुझको समाई
मैं तो बैठाया मौज उड़ाऊ
करू राम नाम की कमाई
मेरो साथी लखदातार मेरा भरा वे भण्डार
मेरी विपदा में साथ निभावे जी
कारोबार मेरो बाला जी चलावे

अन धन लक्ष्मी का दाता
मेरा बाबा सालासर वाला
मैं हर्ष भला क्या सोचु
मेरी भगियां का है ये रखवाला
मेरे बाबा वाह क्या बात
रख दियां मेरे सिर पे हाथ
मेरा पग पे साथ निभाए जी
कारोबार मेरो बाला जी चलावे

कारोबार मेरो बाला जी चलावे
म्हारी बैलेंस शीत बाला जी बनावे
जीवे में कदे भी गातो आवे न
कारोबार मेरो बाला जी चलावे

Karobar Mero Balaji Chalave Lyrics

Karobar Mero Balaji Chalave Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “Karobar Mero Balaji Chalave Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Karobar Mero Balaji Chalave Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी