जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे लिरिक्स | Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Sanware Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे लिरिक्स | Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Sanware Lyrics चित्र विचित्र जी महाराज के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Sanware Lyrics

नंदलाल तेरी मेरी बाते
एक तू जाने या मैं जानू ….
आएँगी मिलन की वो राते
एक तू जाने या मैं जानू
तेरे प्रेम की अश्को की बरसाते..
एक तू जाने या मैं जानू
वो रूप के रंग के नजतो पे
एक तू जाने या मैं जानू ..

जहा तूम हो वहा चांदनी कौन पूछेगा
तेरा दर हो तो जन्नत की गली को कौन पूछेगा
फरिस्तो को न बतलाना तुम राहे गुजर अपनी
वर्ना गुनाहगारो को इस दर पर कौन पूछेगा

तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सावरे
जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे
मिल गई हर खुशी,
मिट गए सारे गम,
बात बिगड़ी बनाई मेरी सांवरे,

तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे

दो जहा का तू मालिक दयावान हैं
अपने भक्तो पे तू तो मेहरबान हैं
तू ही साहिल तू ही कश्ती मेरी सवारे
जी रहा हु कृपा पे मेरे सांवरे
तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सावरे
जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे

नंदलाल गोपाल दया कर दे
रख चाकर अपने घर मुझे
धन दौलत की चाह नहीं
प्रभु दे दो अपना प्यार मुझे
तेरे प्यार में इतना खो जाऊ
पागल समझे संसार मुझे
जब दिल अपने में झाकू मैं
हो जाए तेरा दीदार मुझे

तुमसे मिलने की चाहत इस दिल में लगी
बताओ की परदे में कब तक छिपोगे
तुम्हे रिख से पर्दा हटाना पडेगा

मुबारक रहे तुमको मेरी मोह्हबत
तुम्हे सामने मेरे आना पड़ेगा
मुझे गम नहीं अपनी बरबादियो को

मिटाना हैं तो शौख से तू मिटा दे
मिटने से पहले मगर सोच लेना
मिटाकर तुम्हियो को बनाना पड़ेगा

तुमसे मिलने की चाहत इस दिल में जगी
प्यास दर्शन की मेरे इस मन में लगी
मान लो अब तो मेरी अर्जी मेरी सावरे

जी रहा हु कृपा पे मेरे सावरे …
तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सावरे
जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे
मिल गयी हर ख़ुशी
मिट गए सारे गम
हो बात बिगड़ी बनाई मेरी सावरे
तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सावरे
जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे

Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Sanware Lyrics

Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Sanware PDF


हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे लिरिक्स | Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Sanware Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Sanware Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी