Jhuti Duniya Ka Filhall Mai Tera Ho Jau Lyrics
सुनो मैया मेरी सरकार
आगया अब मैं तेरे द्वार
दास तेरा हो जाऊं
झूठी दुनिया का हू फिलहाल
मैं तेरा हो जाऊं…
कुछ ऐसा कर कमाल
मैं तेरा हो जाऊं
झूठी दुनिया का हू फिलहाल
मैं तेरा हो जाऊं …
दुनिया के झूठे नाते,
मैं छोड़ के आया हूँ
अपना ले शेरोवाली
दुनिया का सताया हूँ
मेरी सुन ले मैया पुकार
मैं तेरा हो जाऊं ….
आया जो दर पे तेरे,
बनकर कोई सवाली
सुनली है तूने अरजी
लौटाया नहीं खाली
रहूँ तेरा शुक्रगुज़ार
मैं तेरा हो जाऊं…
बिच्च पहाड़ा मैया
जगजननी वास तेरा
रूठे दुनिया गर सारी
छूटे ना साथ तेरा
भक्तों को ले सम्भाल
मैं तेरा हो जाऊं….
सुनो मैया मेरी सरकार
आगया अब मैं तेरे द्वार
दास तेरा हो जाऊं
झूठी दुनिया का हू फिलहाल
मैं तेरा हो जाऊं…