हम तेरे दीवाने मैया लिरिक्स | Hum Tere Diwane Maiya Lyrics

दुर्गा माता का भजन “हम तेरे दीवाने मैया लिरिक्स | Hum Tere Diwane Maiya Lyrics” श्री नरेंद्र चंचल जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Hum Tere Diwane Maiya Lyrics

चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया
चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने
दर पे आने के हम तो ढूंढे नए बहाने
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने

कभी कहें माँ ने टेलीफोन किया है
कभी कहें माँ ने हमें याद किया है
पागल हैं हम प्यार में तेरे कोई भी ना जाने
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने

कभी कहने माँ की हमें याद आई है
कभी कहें माँ की हमें चिट्ठी आई है
आने को तेरे दर पे मईया मिलते रहें बहाने
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने

हर पल यही विनती करते हैं
भूल ना जाना हम डरते हैं
सुख चैन है पाया जबसे लगे हैं आने जाने
हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने

Hum Tere Diwane Maiya Lyrics

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “हम तेरे दीवाने मैया लिरिक्स | Hum Tere Diwane Maiya Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hum Tere Diwane Maiya Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी