दुर्गा माता का भजन “बिगड़ी मेरी बना दे लिरिक्स | Bigdi Meri Bana De Lyrics” लखबीर सिंह लक्खा जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Bigdi Meri Bana De Lyrics
सदा पापी से पापी को भी तुम,
माँ भव सिंधु तारी हो ।
फसी मझधार में नैया को भी,
पल में उबारी हो ।।
ना जाने कौन ऐसी भूल,
मुझ से हो गयी मैया ।
तुम अपने इस बालक को माँ,
मन से बिसारी हो ।।
बिगड़ी मेरी बनादे,
मैयाजी मेरी मैया ।
बिगड़ी मेरी बनादे,
ए शेरोंवाली मैया ।।
ए शेरों वाली मैया,
ए वासा वाली मैया ।
अपना मुझे बनाले,
ए मेहरों वाली मैया ।।
दर्शन को मेरी अखियाँ,
कब से तरस रहीं हैं ।
सावन के जैसे झर झर,
अखियाँ बरस रहीं हैं ।।
दर पे मुझे बुला ले,
ए शेरों वाली मैया ।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया ।।
आते हैं तेरे दर पे,
दुनिया के नर और नारी ।
सुनती हो सब की विनती,
मेरी मैया शेरों वाली ।।
मुझ को दर्श दिखा दे,
ए मेहरों वाली मैया ।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया ।।
‘शर्मा’ पे मेरी मैया,
द्रष्टि दया की कर माँ ।
चरणों की धूल देकर,
‘लख्खा’ की झोली भर माँ ।।
मरते को अब जिलादे,
ए शेरों वाली मैया ।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया ।।
बिगड़ी मेरी बनादे,
ए शेरों वाली मैया ।
अपना मुझे बनाले,
ए मेहरों वाली मैया ।।

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “बिगड़ी मेरी बना दे लिरिक्स | Bigdi Meri Bana De Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bigdi Meri Bana De Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।