दुर्गा माता का भजन “तेरे सदके तू भेज दे बुलावा लिरिक्स | Tere Sadke Tu Bhej De Bulava Lyrics” अनुराधा पौडवाल जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Tere Sadke Tu Bhej De Bulava Lyrics
जय माता दी, जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी ।
तेरे सदके तू भेज दे बुलावा,
दोनों हाथ जोड़ के मैं आऊं शेरा वालिये ।
मांगू और क्या मैं इस के इलावा,
छोड़ के ना दर तेरा जाऊं शेरा वालिये ॥
धरती क्या आकाश है क्या सब
तेरे इशारों से चलते हैं ।
चाँद सितारों के दीपक भी
तेरे नूर से ही चलते हैं ।
हम बन्दों की हस्ती क्या है,
तेरी दया पर ही पलते हैं ।
शेरां वाली, महरा वाली,
ज्योतां वाली, लाटा वाली ॥
तेरे सदके तू भेज दे बुलावा,
दोनों हाथ जोड़ के मैं आऊं शेरा वालिये ।
रोता आये, हस्ता जाए,
तेरे दर की रीत यही है ।
नित नित तेरे दर्शन करना,
हम भक्तो की प्रीत यही है ।
जिस को चाहे उसको बुलाये,
मैया तेरी रीत यही है ।
शेरां वाली, महरा वाली,
ज्योतां वाली, लाटा वाली ॥
तेरे सदके तू भेज दे बुलावा,
दोनों हाथ जोड़ के मैं आऊं शेरा वालिये ।

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “तेरे सदके तू भेज दे बुलावा लिरिक्स | Tere Sadke Tu Bhej De Bulava Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Tere Sadke Tu Bhej De Bulava Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।