Goga Ji Main Teri Sharan Me Aaya Lyrics
गोगा जी सब जगह टोल लिया
कही नहीं तू पाया रे
मेरा भी कुछ ध्यान राखिये तेरी शरण में
आया मै तेरी शरण में आया रे
दुखियो का तू गोगा जी करता उद्धार सुना है
जिसकी भी अटकी नैया उसे करता पार सुना है
जब जब भीड़ पड़ी लगा भक्ता पे दौड़ा चल के आया
मेरा भी कुछ ध्यान राखिये तेरी शरण में
आया मै तेरी शरण में आया रे
जिसने गोगा सच्चे मन से तुझको टेर लगाईं
गोगा जी उन दुखियो की तू करता सदा सहाई
मने भू तुझको बाबा अब सच्चे मन से ध्याया
मेरा भी कुछ ध्यान राखिये तेरी शरण में
आया मै तेरी शरण में आया रे
