कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “दामोदर घनश्याम मेरे सांवरिया नंदलाल लिरिक्स | Damodar Ghanshyam Mere Sanwariya Nandlal Lyrics” चंद्र प्रभा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Damodar Ghanshyam Mere Sanwariya Nandlal Lyrics
दामोदर घनश्याम मेरे सांवरिया नंदलाल,
दे दे आशीर्वाद बाबा, दे दे आशीर्वाद ।।
फरारी की सवारी दे दे जिसकी तेज रफ्तार,
छोटी सी एक लॉटरी जो हो बेशुमार ।
बड़ा सा एक बंगला दे दे, स्विमिंग पूल हो साथ,
दामोदर घनश्याम मेरे सांवरिया नंदलाल ।।
सुंदर सी एक बहु दे दे जो हो लेक्चरार,
सुघड़ सा एक पोता दे दे जो हो बसन्त बहार ।
घर अंगना मेरा सुंदर लागे, खिला रहे गुलजार,
दामोदर घनश्याम मेरे सांवरिया नंदलाल ।।
खाने में भी खास ना चाहिए, सांबर, बड़ा, सलाद,
बर्गर पिज्जा साथ में पेप्सी भरा गिलास ।
बस इतना सा भोजन दे दे भरपूर रहे भण्डार,
दामोदर घनश्याम मेरे सांवरिया नंदलाल ।।
दमदम मेरी बिंदिया दमके, गले हीरो का हार,
हाथों में हथफूल चमके जो हो वजनदार ।
छम छम मेरी पायल बाजै चाल चलू मस्तान,
दामोदर घनश्याम मेरे सांवरिया नंदलाल ।।
साठ कली का घाघरा चुनरी जरीदार,
सजधज कर मैं सतसंग जाऊँ सोलह करुं श्रृंगार ।
चार सखी मेरे संग में चालै, मेरी हिरणी जैसी चाल,
दामोदर घनश्याम मेरे सांवरिया नंदलाल ।।

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “दामोदर घनश्याम मेरे सांवरिया नंदलाल लिरिक्स | Damodar Ghanshyam Mere Sanwariya Nandlal Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Damodar Ghanshyam Mere Sanwariya Nandlal Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।