Charno Mein Tere Baith Ke Baba Lyrics


Charno Mein Tere Baith Ke Baba Lyrics

चरणों में तेरे बैठ के बाबा मै तेरा ध्यान लगाया सु
माफ़ करिये तू भूल मेरी मै अर्जी ले के आया सु
बाबा अर्जी ले के आया सु
चरणों में तेरे बैठ के बाबा मै तेरा ध्यान लगाया सु
माफ़ करिये तू भूल मेरी मै अर्जी ले के आया सु
बाबा अर्जी ले के आया सु

सारे जग का घाटे वाले तू ही पालनहारा
रोते को तू हँसावे बाबा तेरा एक सहारा
बिगड़ी मेरी बना दे आज आस भी ले के आया सु
माफ़ करिये तू भूल मेरी मै अर्जी ले के आया सु
बाबा अर्जी ले के आया सु

के घट जाएगा तेरा बाबा जो तू गले लगा ले
ना घटेगा कुछ भी तेरा नैया पार जो कर देगा
तू तो देव दयालु बाबा मै कलयुग का प्राणी सु
माफ़ करिये तू भूल मेरी मै अर्जी ले के आया सु
बाबा अर्जी ले के आया सु

भक्ति मै तेरी करना चहुँ जन्मो जन्मो तक बाबा जी
चरणों से तू लगा के रखिये सांवरे से अपने बाबा जी
हरदम तेरा ध्यान धरूँ मै ऐसी लगन लगया सु
माफ़ करिये तू भूल मेरी मै अर्जी ले के आया सु
बाबा अर्जी ले के आया सु
चरणों में तेरे बैठ के बाबा मै तेरा ध्यान लगाया सु
माफ़ करिये तू भूल मेरी मै अर्जी ले के आया सु
बाबा अर्जी ले के आया सु

Charno Mein Tere Baith Ke Baba Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी