भगवान गणेश “आओ आओ गजानन हम तुम्हें बुलाते हैं लिरिक्स | Aao Aao Gajanan Hum Tumhe Bulate Hai Lyrics” ललित कुमार बेनीवाल जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Aao Aao Gajanan Hum Tumhe Bulate Hai Lyrics
जब जब कीर्तन करने को हम, कहीं पे जाते हैं,
सब से पहले जोर से गणपति, वंदन गाते हैं ।
आओ आओ गजानन, हम तुम्हें बुलाते हैं,
तुम्हें बुलाते हैं देवा तुम्हें मनाते हैं ।।
आओ आओ, गजानन हम, तुम्हें बुलाते हैं ।।
खजराने से आओ गज़ानन, लड्डूवन भोग लगाते है,
पान सुपारी और नारियल, चरणों में चढ़ाते हैं ।
आओ आओ गजानन, तुमको भोग लगाते हैं,
भोग लगाते हैं, देवा तुम्हें मनाते हैं ।।
आओ आओ गजानन हम, तुम्हें बुलाते हैं ।।
पार्वती के पुत्र गज़ानन, देवों में हो न्यारे रे,
शंकर जी के राज दुलारे, सबकी आंख के तारे रे ।
आओ आओ, गज़ानन तुमको,लाड लड़ाते हैं,
लाड लड़ाते हैं, देवा तुम्हें मनाते हैं ।।
आओ आओ, गजानन हम, तुम्हें बुलाते हैं ।।
बीच सभा में आओ गजानन, कीर्तन तुम्हे सुनाते हैं,
रामायण के दोहे पढ़कर, राम का अलख जगाते हैं ।
मंगल भवन मंगल हारी, द्रबहुस दशरथ अजिर बिहारी,
कलियुग तरने ना उपाए कोई, राम भजन रामायण दोही ।।
आओ आओ, गजानन हम, तुम्हें बुलाते हैं ।।
जब जब कीर्तन करने को हम, कहीं पे जाते हैं
सब से पहले जोर से गणपति, वंदन गाते हैं ।
आओ आओ, गज़ानन, हम तुम्हें बुलाते हैं,
तुम्हें बुलाते हैं, देवा तुम्हें मनाते हैं ।।
आओ आओ, गजानन हम, तुम्हें बुलाते हैं ।।
गौरा जी के लाल गणेश को पूजे सारी दुनिया
Aao Aao Gajanan Hum Tumhe Bulate Hai Lyrics pdf
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “आओ आओ गजानन हम तुम्हें बुलाते हैं लिरिक्स | Aao Aao Gajanan Hum Tumhe Bulate Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Aao Aao Gajanan Hum Tumhe Bulate Hai Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।