उस बाँसुरी वाले की भजन लिरिक्स | Us Bansuri Wale Ki Bhajan Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “उस बाँसुरी वाले की भजन लिरिक्स | Us Bansuri Wale Ki Bhajan Lyrics” रवि राज जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Us Bansuri Wale Ki Bhajan Lyrics

उस बाँसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की ।
उस बांसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की गोदी में सो जाऊँ ।।

मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।

देखी दुनिया दीवानी,
देखी दुनिया दीवानी ।
ये मतलब की मस्तानी,
ये मतलब की मस्तानी ।।

बिन मतलब रूख़ ना जोड़े यहाँ नित नित नयी कहानी ।
बिन मतलब रूख़ ना जोड़े यहाँ नित नित नयी कहानी ।।

किस किस को छोड़ू बाबा,
किस किस को छोड़ू बाबा किस किस को अपनाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।

सुख दुःख पहलू ज़ीवन के,
सुख दुःख पहलू ज़ीवन के ।
बस वहम ही है ये मन के,
बस वहम ही है ये मन के ।।

कोई हँस हँस के सहता है कोई सहता है तन तन के ।
कोई हँस हँस के सहता है कोई सहता है तन तन के ।।

जीवन की पहेली उलझी,
जीवन की पहेली उलझी में कैसे सुलझाऊ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।

बंधन दुनिया के झूठें,
बंधन दुनिया के झूठें ।
कोई माने कोई रूठे,
कोई माने कोई रूठे ।।

रविराज चाहे जग छूटें ये तार कभी ना टूटे ।
मेरे श्याम चाहे जग छूटें ये तार कभी ना टूटे ।।

बस इतनी कृपा तू दे मैं तेरा हो जाऊँ,
बस इतनी कृपा तू दे मैं तेरा हो जाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।

मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।

राम भजनदुर्गा भजनविष्णु भजनआरती
शिव भजनश्याम भजनगणेश भजनचालीसा
कृष्ण भजनहनुमान भजनसाईं भजनस्तुति
गुरु भजनशनि भजनदेशभक्तिस्तोत्र
लक्ष्मी भजनराधा भजनजैन भजनमीरा

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “उस बाँसुरी वाले की भजन लिरिक्स |Us Bansuri Wale Ki Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Us Bansuri Wale Ki Bhajan Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी