Sakhi Maa Ka Bulawa Aaya Re Lyrics
सखी माँ का बुलावा आया है
घने दिन में माँ ने बुलाया है
सखी माँ का बुलावा आया है
घने दिन में माँ ने बुलाया है
ऊँचे पर्वत घाटी गहरी
सोहणे धाम में मैया ठहरी
जो देखे रूप मन भाया है
घने दिन में माँ ने बुलाया है
सखी माँ का बुलावा आया है
घने दिन में माँ ने बुलाया है
माँ नै भवन के खोले द्वारे
गूंजना लागे सै जयकारे
सेवक ने शंख बजाया है
घने दिन में माँ ने बुलाया है
सखी माँ का बुलावा आया है
घने दिन में माँ ने बुलाया है
माता जिसने याद करे सै
पूरी सब फ़रियाद करे सै
गुण वेदो ने भी गाया है
घने दिन में माँ ने बुलाया है
सखी माँ का बुलावा आया है
घने दिन में माँ ने बुलाया है
कमल सिंह म्हारे गैल चलेगा
भेट नरेंद्र गाता मिलेगा
उड़े माँ ने भवन सजाया है
घने दिन में माँ ने बुलाया है
सखी माँ का बुलावा आया है
घने दिन में माँ ने बुलाया है