Leeno Janam Vrishbhanu Dulari Lyrics
जय राधे श्री राधे
लीणो जन्म वृषभान दुलारी
कीर्ति मैया जाए बलिहारी
लीणो जन्म वृषभान दुलारी
कीर्ति मैया जाए बलिहारी
सोहर सभी गाये आके
ढोल शहनाई शंक बजा के
गाती कोयला है सरगम
नाचे मयूरा छमछम
जन्म दिन आया खुशियां ले आया
देने बधाई सब आये है
बरसाने द्वार लाखो नर नार
सौगात सजाकर लाये है
कर के किशोरी जी के दर्शन
नाचे मयूरा छमछम
गाती कोयला है सरगम
नाचे मयूरा छमछम
लड्डू बंटे पेड़े बंटे
छपन भोगो से थाल सजे
छाई है मस्ती चिड़िया चहकती
फूलो से पेड़ो की डाल सजे
चिंता फ़िक्र मिट गए है
गम नाचे मयूरा छमछम
गाती कोयला है सरगम
नाचे मयूरा छमछम
लीणो जन्म वृषभान दुलारी
कीर्ति मैया जाए बलिहारी
सोहर सभी गाये आके
ढोल शहनाई शंक बजा के
गाती कोयला है सरगम
नाचे मयूरा छमछम
गाती कोयला है सरगम
नाचे मयूरा छमछम