राधा जी का भजन “दया कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स | Daya Kar Do Ladli Shri Radhe Lyrics” उमा लहरी जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में राधा जी के भक्त माँ राधा से अपना आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना करते है।
Daya Kar Do Ladli Shri Radhe Lyrics
जय राधे जय राधे,
राधे राधे श्री राधे ।
कृपा कर दो, दया कर दो,
लाडली श्री राधे ।।
अखिल अराधिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी श्री राधे ।
कृपा कर दो, दया कर दो,
लाडली श्री राधे ।।
लजाती सी, लुभाती सी,
मधुर मनमोहिनी राधे ।
रसिक रस रागिनी राधे,
चमकती चाँदनी राधे ।।
हर विपदा मेरी हर लो,
लाडली श्री राधे ।
कृपा कर दो, दया कर दो,
लाडली श्री राधे ।।
लताओं सी, छटाओं सी,
दमकती दामिनी राधे ।
मगन मनभाविनी राधे,
सिंधु भव तारिणी राधे ।।
जीवन को सफल कर दो
लाडली श्री राधे ।
कृपा कर दो, दया कर दो,
लाडली श्री राधे ।।
कविता वेद ग्रंथों सी,
कंवल सी शोभिनी राधे ।
लहर (लहरी) की श्री राधे,
सफल सुविचारिणी राधे ।।
मुझपर भी नजर कर दो,
लाडली श्री राधे ।
कृपा कर दो, दया कर दो,
लाडली श्री राधे ।।
Daya Kar Do Ladli Shri Radhe Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की राधा रानी के भक्तो को यह आर्टिकल “दया कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स | Daya Kar Do Ladli Shri Radhe Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Daya Kar Do Ladli Shri Radhe Lyrics” भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।