देशभक्ति गीत “तू ना रोना की तू है भगत लिरिक्स | Tu Na Rona Ke Tu Hai Bhagat Lyrics” देश भक्तो के द्वारा गाया हुआ है।
Tu Na Rona Ke Tu Hai Bhagat Lyrics
तू ना रोना की तू है भगत सिंह की माँ,
मरके भी लाल तेरा मरेगा नहीं ।
घोड़ी चढ़के तो लाते है दुल्हन सभी,
हस्के हर कोई फ़ासी चढ़ेगा नहीं ।।
इश्क़ आज़ादी से आशिको ने किया ।
देख लेना उसे हम ब्याह लाएंगे ।।
ऐ वतन ऐ वतन
हमको तेरी कसम ।
तेरी राहों में जान तक लूटा जायेंगे ।।
जब शहीदो की अर्थी उठे धूम से,
देश वालो तुम आंसू बहाना नहीं ।
पर मनाओ जब आज़ाद भारत का दिन,
उस घड़ी तुम हमे भूल जाना नहीं ।।
लौट कर आ सके ना जहां में तो क्या
याद बन के दिलो में तो आ जायेंगे ।।
ऐ वतन ऐ वतन,
हमको तेरी कसम ।
तेरी राहों में जान तक लूटा जायेंगे,
ऐ वतन ऐ वतन ।।
कोई पंजाब से, कोई महाराष्ट्र से,
कोई यू पी से है, कोई बंगाल से ।
तेरी पूजा की थाली में लाये हैं हम,
फूल हर रंग के, आज हर डाल से ।।
नाम कुछ भी सही पर लगन एक है,
जोत से जोत दिल की जगा जायेंगे ।
ऐ वतन ऐ वतन ।।
तेरी जानिब उठी जो कहर की नज़र,
उस नज़र को झुका के ही दम लेंगे हम ।
तेरी धरती पे है जो कदम ग़ैर का,
उस कदम का निशाँ तक मिटा देंगे हम ।।
जो भी दीवार आयेगी अब सामने ।
ठोकरों से उसे हम गिरा जायेंगे ।।

Tu Na Rona Ke Tu Hai Bhagat Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की देशभक्तो को यह आर्टिकल “तू ना रोना की तू है भगत लिरिक्स | Tu Na Rona Ke Tu Hai Bhagat Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Tu Na Rona Ke Tu Hai Bhagat Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।