Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

भगवान शिव का भजन “Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan भोले के भक्त के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।

Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

Ujjain Mahakaleshwar Ki Katha

Ujjain Mahakaleshwar Ki Katha

Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aa Rahi Hai Lyrics

Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aa Rahi Hai Lyrics

Ab Koi Na Sahara Bin Tere Mahakal

Ab Koi Na Sahara Bin Tere Mahakal

Galiya Jara Saja Do Mahakaal Aa Rahe Hai

Galiya Jara Saja Do Mahakaal Aa Rahe Hai


हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।


Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aa Rahi Hai Lyrics

उनकी ही कृपा से एकदम,
मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हूँ जिधर से मुझे,
इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है।।

भोले की भक्ति का,
एक ही है कायदा,
इसमें तो मिले बस,
फायदा ही फायदा,
मैंने भी तो की है भक्ति,
तेरे नाम की,
बिगड़ी बना दी तूने,
मेरे नाम की,
महाँकाल की गुलामी
मेरे काम आ रही है।।

महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल,
मेरा मतलब है अलग,
मेरी मंजिल है अलग,
मै हूँ तेरा ही दीवाना,
दीवाना दीवाना,
मुझे छेड़े ना जमाना,
मैं हूँ भोले का दीवाना,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल।।

मेरे फूलों की दुकान,
मेरा बन गया मकान,
तेरी ही कृपा मुझे,
मिला ये मुकाम,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
मेरे उज्जैन के महाकाल।।

भोले कि सवारी आई,
शिवजी की सवारी,
आई उज्जैन नगरीया,
शिवजी की सवारी।।

सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ,
हर हर महादेव नारा लगाओ,
देखो सोने कि मुरतिया,
शिवजी की सवारी,
देखो मोहनी मुरतिया,
शिवजी की सवारी,
भोले कि सवारी आई,
शिवजी की सवारी,
आई उज्जैन नगरीया,
शिवजी की सवारी।।

उनकी ही कृपा से एकदम,
मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हूँ जिधर से मुझे,
इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है।।

Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

Ab Koi Na Sahara Bin Tere Mahakal

अब कोई ना सहारा बिन तेरे,
महाकाल गंगाधर मेरे।।

तूने लाखों पापी तारे है,
नहीं गुण और दोष विचारे है,
मैं भी आन पड़ा दर तेरे,
मैं भी आन पड़ा दर तेरे,
महाकाल गंगाधर मेरे,
अब कोईं न सहारा बिन तेरे,
महाकाल गंगाधर मेरे।।

विषयो के जाल में फसकर के,
झूठी उल्फत में धंसकर के,
दुःख पाए नाथ घनेरे,
दुःख पाए नाथ घनेरे,
महाकाल गंगाधर मेरे,
अब कोईं न सहारा बिन तेरे,
महाकाल गंगाधर मेरे।।

तू दीन बंधू हितकारी है,
हम दुखिया शरण तिहारी है,
हम दीन हिन है तेरे,
हम दीन हिन है तेरे,
महाकाल गंगाधर मेरे,
अब कोईं न सहारा बिन तेरे,
महाकाल गंगाधर मेरे।।

भक्त तेरी शरण में आया है,
आके चरणों में शीश झुकाया है,
काटो जनम मरण के फेरे,
काटो जनम मरण के फेरे,
महाकाल गंगाधर मेरे,
अब कोईं न सहारा बिन तेरे,
महाकाल गंगाधर मेरे।।

अब कोई ना सहारा बिन तेरे,
महाकाल गंगाधर मेरे।।
Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

Galiya Jara Saja Do Mahakaal Aa Rahe Hai

दोहा
महाकाल की सवारी,
निकली भ्रमण को आज,
राहें जरा सजा लो,
आ रहे राजाधिमहाराज,
आ रहे राजाधिमहाराज।।

गलियां जरा सजा दो,
महाकाल आ रहे है,
श्रद्धा से सर झुका लो,
महाकाल आ रहे है,
गलियाँ जरा सजा दो,
महाकाल आ रहे है।।

ले आए भक्त उनकी,
लो पालकी सजा कर,
दूल्हा बने है देखो,
महाकाल भोले शंकर,
तुम भी अरज लगा लो,
तुम भी अरज लगा लो,
महाकाल आ रहे है,
गलियाँ जरा सजा दो,
महाकाल आ रहे है।।

है देवी देव सारे,
दर्शन को आज आए,
महाकाल को गगन से,
सुमन रहे बरसाए,
लो आरती उतारो,
महाकाल आ रहे है,
गलियाँ जरा सजा दो,
महाकाल आ रहे है।।

नगर भ्रमण को निकले,
श्रष्टि के आज राजा,
सब झूमो नाचो गाओ,
जम के बजाओ बाजा,
खुशियां जरा मना लो,
महाकाल आ रहे है,
गलियाँ जरा सजा दो,
महाकाल आ रहे है।।

महाकाल राजा आए,
लेने है खैर सबकी,
घर घर की सुन रहे है,
देखो रे टेर सबकी,
चलो आओ दरश पा लो,
महाकाल आ रहे है,
गलियाँ जरा सजा दो,
महाकाल आ रहे है।।

‘शहनाज़’ की भी सुन लो,
उज्जैन वाले बाबा,
‘प्रतिक’ की किस्मत का,
खोलो जरा दरवाजा,
अब तुम भी दर पे आओ,
महाकाल आ रहे है,
गलियाँ जरा सजा दो,
महाकाल आ रहे है।।

गलियां जरा सजा दो,
महाकाल आ रहे है,
श्रद्धा से सर झुका लो,
महाकाल आ रहे है,
गलियाँ जरा सजा दो,
महाकाल आ रहे है।।
Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

De Do Apni Naukari Ujjain Ke Mahakal

बस इतनी सी किरपा कर दो,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
दे दो अपनी नोकरी,
उज्जैन के महाकाल,
तेरा उपकार होगा,
तेरा उपकार होगा।।

हर दिन बाबा रोज सुबह शाम,
तेरे दर पर आऊंगा,
जल बेल पत्र भंगिया फूलो से,
तेरा श्रंगार सजाऊंगा
उज्जैन नगरी बाबा तेरी,
दुनिया में है महान,
दे दो अपनी नौकरी,
उज्जैन के महाकाल,
तेरा उपकार होगा,
तेरा उपकार होगा।।

उज्जैन सो कोई धाम नही,
और महाकाल सो नाम नही,
कहलाते उज्जैन के राजा,
महाकाल तुमसा ना कोई,
मुझे दे दो अपनी नोकरी,
मेरे खुल जाए सब भाग,
दे दो अपनी नौकरी,
उज्जैन के महाकाल,
तेरा उपकार होगा,
तेरा उपकार होगा।।

ना ही भटक तू जगत में बंदे,
एक सहारा तेरा ये,
सारी दुनिया झूठा झमेला,
सच्चा साथी एक ही ये,
अंत समय जो आया,
तो आएगा तु भी यहां,
दे दो अपनी नौकरी,
उज्जैन के महाकाल,
तेरा उपकार होगा,
तेरा उपकार होगा।।

बस इतनी सी किरपा कर दो,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
दे दो अपनी नौकरी,
उज्जैन के महाकाल,
तेरा उपकार होगा,
तेरा उपकार होगा।।
Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

Kar Do Kar Do Beda Paar Mere Ujjain Ke Mahakal

जय श्री महाकाल
जय श्री महाकाल

तुम देवो के देव हो भोले
और कालो के काल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल

मेरे उज्जैन के महाकाल
मेरे उज्जैन के महाकाल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल

भस्म रमाये बैठे जोगी
दर पे आये मुनि आयर योगी
जय महाकाल ही गूंजे नारे
सुबह श्याम महाकाल पुकारे
तुम महादेवा भोले भाले
तुम महादेवा सब की
विपदा देते ताल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल

तुमरी लीला जग में न्यारी
पूजे तुम्हे सारे नर नारी
भस्म आरती की लगती कतारे
मुक्ति दे प्रभु आप निवारे
तुम हो भोले अंतर्यामी
नैया रखे संभाल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल

हम है प्रभु मुरख थलगामी
शरण तिहारी आये स्वामी
थोड़ी भीख मिले भिक्षा में
ये भगत भजे है स्वामी
करू सदा गुणगान तुम्हारा
दर्शन दो हर साल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

Mujhe To Ujjain Ke Mahakal Ka Deedar Chahiye

ना कोठी ना बंगला ना मुझे कार चाहिए,
मुझे तो उज्जैन के महाकाल का दीदार चाहिए।।

दुनिया के सब झूठे रिश्ते मेरे समझ ना आवे,
जब से देखा उज्जैन में महाकाल नजर ही आवे,
नंदी के असवार की दरकार चाहिए,
मुझे तो उज्जैन के महाकाल का दीदार चाहिए।।

हर सावन में उज्जैन नगरी कावड़ लेकर आऊं,
झूम झूम के महाकाल के भजनों में खो जाऊं,
महाकाल के भक्तों में मेरा नाम चाहिए,
मुझे तो उज्जैन के महाकाल का दीदार चाहिए।।

संजय अमन तो महाकाल से इतनी अर्ज लगावे,
दुनिया चाहे रूठे हमसे भोले तू अपनाले,
महाकाल के चरणों में स्थान चाहिए,
मुझे तो उज्जैन के महाकाल का दीदार चाहिए।।

ना कोठी ना बंगला ना मुझे कार चाहिए,
मुझे तो उज्जैन के महाकाल का दीदार चाहिए।।
Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

Ujjain Mahakaleshwar Ki Aarti

ॐ जय शिव जय महाकाल,
स्वामी जय शम्भू महाकाल,
ज्योतिर्लिंग स्वरूपा,
ज्योतिर्लिंग स्वरूपा,
तुम कालो के काल,
ओम जय शिव जय महाकाल।।

बारह ज्योतिर्लिंग में,
महिमा बड़ो है नाम,
क्षिप्रा तट उज्जैन में,
महाकाल को धाम,
ओम जय शिव जय महाकाल।।

तुम भीमेश्वर देवा,
तुम काशी विश्वनाथ,
गोमती तट त्रयंभकेश्वर,
दारूकवन नागनाथ,
ओम जय शिव जय महाकाल।।

हाथ जोड़ तेरे द्वारे,
काल खड़ा लाचार,
सुर नर असुर चराचर,
सब के हो करतार,
ओम जय शिव जय महाकाल।।

चिता भस्म से तेरो,
नित नित हो श्रृंगार,
भक्तन का मन मोहे,
तेरो रूप निहार,
ओम जय शिव जय महाकाल।।

भस्म आरती तेरी,
अद्भुत है भगवन,
भाग्यवान नर नारी,
पाएं शुभ दर्शन,
ओम जय शिव जय महाकाल।।

साथ में गणपति गौरा,
कार्तिक है देवा,
द्वार खड़े है नंदी,
नित उठ करे सेवा,
ओम जय शिव जय महाकाल।।

जो जन तेरा दर्शन,
श्रद्धा से कर जाए,
मौत अकाल ना आए,
सुख वैभव पा जाए,
ओम जय शिव जय महाकाल।।

महाकाल की आरती,
जो नर नारी गाए,
कहत ‘महेश’ प्रभु से,
मन इच्छा फल पाए,
ओम जय शिव जय महाकाल।।

ॐ जय शिव जय महाकाल,
स्वामी जय शम्भू महाकाल,
ज्योतिर्लिंग स्वरूपा,
ज्योतिर्लिंग स्वरूपा,
तुम कालो के काल,
ओम जय शिव जय महाकाल।।
Ujjain Mahakaleshwar Ke Bhajan

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी