भगवान गणेश का “मूषिकवाहन मोदकहस्त लिरिक्स | Mooshika Vahana Lyrics” Shankar Mahadevan feat. Rakshita, Haripriya & Anu के द्वारा गाया हुआ है। इस वंदना में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
मूषिकवाहन मोदकहस्त
मूषिकवाहन मोदकहस्त
चामरकर्ण विलम्बितसूत्र ।
वामनरूप महेस्वरपुत्र
विघ्नविनायक पाद नमस्ते ॥
(श्री विघ्न विनायक को प्रणाम) किसका वाहन मूषक है और किसके हाथ में मोदक है,
जिनके बड़े कान फैन्स की तरह हैं और जो एक लंबे पवित्र धागे को पहनते हैं,
जो कद में छोटा है और श्री महेश्वर (भगवान शिव) का पुत्र है,
श्री विघ्न विनायक के चरणों में प्रणाम, उनके भक्तों की बाधाओं का निवारण।
Mooshika Vahana Lyrics
Muussika-Vaahana Modaka-Hasta
Caamara-Karnna Vilambita-Suutra |
Vaamana-Ruupa Mahesvara-Putra
Vighna-Vinaayaka Paada Namaste ||
(Salutations to Sri Vighna Vinayaka) Whose Vehicle is the Mouse and Who has the Modaka in His Hand,
Whose Large Ears are like Fans and Who Wears a Long Sacred Thread,
Who is Short in Stature and is the Son of Sri Maheswara (Lord Shiva),
Prostrations at the Feet of Sri Vighna Vinayaka, the Remover of the Obstacles of His Devotees.

हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “मूषिकवाहन मोदकहस्त लिरिक्स | Mooshika Vahana Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mooshika Vahana Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।