चली जी भोले की बारात है लिरिक्स | chali Ji Bhole Ki Baraat Hai Lyrics

भगवान शिव का भजन “चली जी भोले की बारात है लिरिक्स | Jchali Ji Bhole Ki Baraat Hai Lyrics” भोले के भक्त के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


chali Ji Bhole Ki Baraat Hai Lyrics

नंदी सवार चले होके त्यार चले ,
प्रेत साथ चले मेरे भोले नाथ चले ।
बना है कैसा दूल्हा रूप है जिनका भोला,
चले है हिमचाल भोले नाथ जी ।।

प्यारी सी सुहानी आई रात है ।
चली जी भोले की बारात है ।।

आज गोरा माँ के भाग जगे,
तीनो लोको के स्वामी दूल्हा बने है ।
देखो देवता सारे साथ खड़े है.
आज गोरा के भोले होने चले है ।।

चार संगा माँ जी आये लक्ष्मी संग ।
विष्णु जी आये शुक्र शनिशर भी साथ है ।।

चली जी भोले की बारात है
प्यारी सी सुहानी आई रात है ।
चली जी भोले की बारात है ।।

चले ओगडदानी नंदी सवार सर से,
बेहती है गंगा की दार ।
गले नाग लपटे तन पे बिशु हजार,
आज खुशियां मनाये सारा संसार ।।

डमक डमक डमरू भाजे बम बम भोला
नाचे सनी रजा पे तेरा हाथ है ।
चली जी भोले की बारात है ।।

प्यारी सी सुहानी आई रात है ।
चली जी भोले की बारात है ।।

राम भजनदुर्गा भजनविष्णु भजनआरती
शिव भजनश्याम भजनगणेश भजनचालीसा
कृष्ण भजनहनुमान भजनसाईं भजनस्तुति
गुरु भजनशनि भजनदेशभक्तिस्तोत्र
लक्ष्मी भजनराधा भजनजैन भजनमीरा

हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “चली जी भोले की बारात है लिरिक्स | chali Ji Bhole Ki Baraat Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “chali Ji Bhole Ki Baraat Hai Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी