Ho Mere Pittar Khewan Haar Lyrics
हो मेरे पित्तर खेवन हार
कहता मेरी माफ़ करो सारी
हो मेरे पित्तर खेवन हार
कहता मेरी माफ़ करो सारी
मोह ममता में टूल गए थे
पित्तर सेवा भूल गए थे
मै गलती मानु बारम्बार
खता मेरी माफ़ करो सारी
हो मेरे पित्तर खेवन हार
कहता मेरी माफ़ करो सारी
संकट काटो पित्तर मेरे
आणा पड्या मै धाम पे तेरे
थारे बिन डोलूं मै मझदार
खता मेरी माफ़ करो सारी
हो मेरे पित्तर खेवन हार
कहता मेरी माफ़ करो सारी
पांचो वस्त्र थारे ल्याया
भोजन हलवा खीर बणाया
आज थारा श्रद्धा करो स्वीकार
खता मेरी माफ़ करो सारी
हो मेरे पित्तर खेवन हार
कहता मेरी माफ़ करो सारी
पित्तर देव थारी धोली चादर
करे नरेंद्र नित नित आदर
खड्या से कमल सिंह थारे द्वार
खता मेरी माफ़ करो सारी
हो मेरे पित्तर खेवन हार
कहता मेरी माफ़ करो सारी