भगवान गणेश “वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में लिरिक्स | Welcome Ganesha Tera Mere Pariwar Me Lyrics” पंकज नागिआ जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Welcome Ganesha Tera Mere Pariwar Me Lyrics
वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…..
आज मैने घुंगरू पैरो में बंधवा लिए
अरे दिल्ली में थे जितने ढोली बुलवा लिए
आज भी न नाचू गा तो फिर कब नाचू गा ,
घर बैठे देवा तेरे दर्शन पा लिए
तब से थी अखियाँ तुम्हारे इन्तजार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
धन लक्ष्मी की बरसात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…..
जाऊ बलिहारी मैं सवारी तेरी देख के
झांकियां हजारो न्यारी न्यारी तेरी देख के
नाज मुझे होना लगा अपने नसीब पे
मूर्ति गणेशा प्यारी तेरी प्यारी तेरी देख के,
कमी न रहेगी कोई सेवा सत्कार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
स्वर्ग से सुखो की सौगात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा….
धुल पग पंकज की माथे से लगाई है,
घड़ी शुभ मंगल ये आते आते आई है
गूंजी मेरे घर में सुखो की शहनाई है
मुझे मेरो अपने ने भेजी बधाई है
भीड़ देखो कितनी खड़ी है ये कतार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
गणपति के भगतो की बारात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में लिरिक्स | Welcome Ganesha Tera Mere Pariwar Me Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Welcome Ganesha Tera Mere Pariwar Me Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।