O Shyam Pyare Lyrics
ओ श्याम प्यारे हारे के सहारे
आये तेरे द्वारे आये हम
ओ करदे कर्म करदे कर्म
माँ मोरवी का लाल तू निराला
हम को बिन मांगे सब देने वाला
बाबा तेरा ही नाम है सहारा मेरा
तेरी ही शरण में है गुजरा मेरा
सेवा में लगा ले सच्चा असारा रे
दूर करदे सारे दर्दो गम
ओ श्याम प्यारे हारे के सहारे
आये तेरे द्वारे आये हम
खाटू नरेश तीन बाण धरी
नीले घोड़े की करता सवारी
विनती यही है के भकत पर ध्यान दे
सुख शांति का हमे बाबा वरदान दे
यश कीर्ति दे दे सुख शांति दे
दे किरपा कभी भी न हो कम
ओ श्याम प्यारे हारे के सहारे
आये तेरे द्वारे आये हम