पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी | Main Tere Pyar Me Bhul Gaya Sansar Bala Ji” – Bittu Saroha Ji के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Main Tere Pyar Me Bhul Gaya Sansar Bala Ji
मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी
अब तेरे भरोसे है मेरा परिवार बाला जी,
मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी
हाथ है खाली पड़ा सवाली द्वार तेरे है,
इस निर्धन की लाज हो बाबा हाथ तेरे है
अब तेरे हाथ है जीत और मेरी हार बाला जी
अब तेरे भरोसे है मेरा परिवार बाला जी,
मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी
बन के नोकर तेरा तेरी टेल बजाऊ गा,
तेरी सेवा में जीवन बाबा मैं बिताऊ गा,
अब थाम लो मेरी नैया की पतवार बाला जी
अब तेरे भरोसे है मेरा परिवार बाला जी,
मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी
बिट्टू सरोहा की तू ही तकदीर बाला जी
देख ले चाहे दिल मेरे ने चीर बालाजी
करो राज मेहर के सब दोष सवीकार बाला जी
अब तेरे भरोसे है मेरा परिवार बाला जी,
मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी | Main Tere Pyar Me Bhul Gaya Sansar Bala Ji” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। Main Tere Pyar Me Bhul Gaya Sansar Bala Ji भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।