दुर्गा माता का भजन “बरसा तेरा प्यार माँ भजन लिरिक्स | Barsa Tera Pyar Maa Bhajan Lyrics” शुभाष भटनागर के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
बरसा तेरा प्यार माँ भजन लिरिक्स
Barsa Tera Pyar Maa Bhajan Lyrics
बरसा तेरा प्यार मेरे परिवार पे माता रानी,
आज मेरे घर में भी जागी तेरी ज्योत नूरानी,
मैं लख लख शुक्र मनाऊ शमा शम नाचू गाऊ,
गूंजे मेरे अंगना में शुभ शहनाइयां,
आते जाते लोग मुझे देते है वदाइयां,
दिलो पे चढ़ा है तेरे नाम का सरूर है,
माँ है तू हमारी इस बात का गरूर है,
हमने की अरदास प्यार से तूने मानी,
आज मेरे घर में भी जागी तेरी ज्योत नूरानी,
मैं लख लख शुक्र मनाऊ शमा शम नाचू गाऊ,
ये है तेरे प्यार का कमाल माता रानिये,
मिला तेरे लाल को भी लाल माता रानिये,
आज तूने फिर बड़ी किरपा दिखाई है,
रूप द्र कनैया का घर मेरे आई है,
याद तेरे उपकार कृ तो झलके मेरे आँख से पानी,
आज मेरे घर में भी जागी तेरी ज्योत नूरानी,
मैं लख लख शुक्र मनाऊ शमा शम नाचू गाऊ,
दातिए मैं जब से तेरे चरणों से दूर था,
फकर फ़कीर था बड़ा ही मजबूर था,
ज़िंदगी सवार ली जय कारा तेरा बोल के,
दिये सुख सारे मियां तूने दिल खोल के,
सारी दुनिया में न देखा तुझे बड़ा न कोई दानी,
आज मेरे घर में भी जागी तेरी ज्योत नूरानी,
मैं लख लख शुक्र मनाऊ शमा शम नाचू गाऊ,
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “बरसा तेरा प्यार माँ भजन लिरिक्स | Barsa Tera Pyar Maa Bhajan Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।